Real Factz

Tuesday, October 29, 2019

इंटरनेट के बारे में गजब के रोचक तथ्य। Intresting and greatest fact about Internet.

इंटरनेट के बारे में गजब के रोचक तथ्य। Intresting and greatest fact about Internet.


Hello Friend's,
                           आज हम आपको इंटरनेट के बारे में गजब के रोचक तथ्य बताने जा रहे हैं। ये तथ्य काफी मजेदार है। इन तथ्यों को ध्यान से पढ़िए।



1."इंटरनेट दो शब्दों से मिलकर बना है : इंटर (पारस्परिक ) + नेट (नेटवर्क) अर्थात जो पूरे संसार के कंप्यूटर नेटवर्क को सॅटॅलाइट और टेलीफोन के माध्यम से आपस में जोड़ता है".

2."कंप्यूटर नेटवर्क्स को जोड़ने की पहल MIT, United States में 1960 में हुई थी और पहला भेजा गया सन्देश “LOG.. why?” था दरअसल असल शब्द LOGIN था लेकिन कंप्यूटर नेटवर्क letter G के भारी भरकम data load को सह नहीं पाया और क्रैश हो गया".

3."जब हम गूगल पर सर्च करने के लिए कोई शब्द टाइप करते हैं तो गूगल उससे सम्बंधित जानकारी हम तक पहुचाने के लिए 0.2 सेकण्ड्स में लगभग 1000 कम्प्यूटर्स का इस्तेमाल करता है".

4."हर रोज की जाने वाली searches में से 16 से 20 % searches गूगल के लिए नयी होती है, जिनको पहले कभी किसी ने सर्च नहीं किया होता".

5."youtube पर अपलोड किये जाने वाला पहला video “Me at the Zoo” था जो की April 23, 2005 को अपलोड किया गया था".

6."इंटरनेट 50 लाख उपयोगकर्ताओं तक मात्र 5 सालो पहुँच गया था".

7."इंटरनेट के जरिये किये जाने वाले “cyber terrorism” में से सबसे common अटैक DDOS, or Distributed Denial of Service attack है, जिसमे हैकर्स किसी वेबसाइट अथवा नेटवर्क को users के लिए unavailable कर देते है, इस अटैक के लिए 1 से ज्यादा कम्प्यूटर्स और इंटरनेट कनेक्शन की आवश्यकता होती है".

8."आज, इंटरनेट 8354 दिन पुराना है । इंटरनेट की उम्र को HowOldIsTheInter.net इस वेबसाइट से पता किया जा सकता है".

9."हर दिन भेजे जाने वाले 247 अरब ईमेल संदेशों में से 81 % ईमेल spam होते हैं".

10."free public wifi connection से बिना पासवर्ड के अगर हम अपनी मोबाइल फ़ोन या अन्य devices को कनेक्ट करते है तो इससे सूचना अथवा डेटा आसानी से चुराया जा सकता है".

11."इंटरनेट के आदती लोगो के लिए चीन में Treatment camp भी लगाये जाते है, जिसमे लोगो को इंटरनेट को जरुरत से ज्यादा इस्तेमाल करने की आदत को छुड़ाया जाता है".

12."विश्व में लगभग 30000 वेबसाइट रोजाना हैक कर ली जाती हैं".

13."बहुत जल्द ही हम माउंट एवेरेस्ट पर भी high speed Internet की सुविधा का लुत्फ़ उठा पाएंगे".

14."अमेरिका में 15 % से ज्यादा वयस्क नागरिक इंटरनेट का इस्तेमाल नहीं करते".

15."पहला वेब कैमरा एक कॉफी पॉट की स्थिति की जांच करने के लिए कैम्ब्रिज में बनाया गया था".

16."ब्रिटेन में 9 लाख से भी ज्यादा वयस्क लोगो ने आज तक इंटरनेट का इस्तेमाल नहीं किया".

17."फिलीपींस में इंटरनेट स्पीड 3.54 एमबीपीएस है जो की पूरे दक्षिण पूर्व एशियाई क्षेत्र में सबसे धीमी इंटरनेट गति है".

18."भारत की कुल 125 करोड़ जनसंख्या में से करीब 25 करोड़ (20%) लोग इंटरनेट का उपयोग करते है".

19."इंटरनेट पर ख़रीदा या बेचा गया पहला सामान मारिजुआना के एक बैग था जिसे लगभग 1971 में इंटरनेट के माध्यम से बेचा गया था".

20."इंटरनेट विश्व का सबसे बड़ा नेटवर्क है जो बहुत जल्दी वृद्धि कर चुका था".


आसा करता हूं कि आप को ये जानकारी पसंद आयी होगी इसी तरह की और जानकारियों के लिए आप Home बटन में क्लिक कर अपना ज्ञान बढ़ाए.





                                         धन्यवाद

Share this:

Post a Comment

 
Copyright © 2014 Real Factz . Designed by OddThemes and Seotray.com