Real Factz

Thursday, October 24, 2019

पेड़ों के बारे में आश्चर्यजनक 20 गजब के रोचक तथ्य। 20 interesting and greatest fact about Tree.

पेड़ों के बारे में आश्चर्यजनक 20 गजब के रोचक तथ्य। 20 interesting and greatest fact about Tree.


Hello Friend's,
                            आज हम आपको पेड़ो के बारे में आश्चर्यजनक रोचक तथ्य बताने जा रहे है । आप इन तथ्यों को पढ़कर हैरान हो जाओगे । इन तथ्यों को ध्यान से पढ़िए।



1."एक पूरी तरह से उगा हुआ वृक्ष एक नए लगाएँ गए पौधे से 70 गुना ज्यादा पर्यावरण(वातावरण) को साफ रखता है."

2."दुनिया के 80 प्रतीशत जंगल काट दिए गए है. अंग्रेजों के आने से पहले उत्तर भारत भी ज्यादातर जंगलो से घिरा हुआ था."

3."एक पूरी तरह से ऊगे गुए पेड़ की कीमत लगभग 5000 तक होती है."

4."एक साधारण पेड़ प्रतिदिन पाँच मनुष्यों के सांस लेने जितनी ऑक्सीजन की पूरती करता है."

5."एक पेड़ एक साल में जितनी कार्बन सोखता है उतनी कार्बन एक कार 41,600 किलोमीटर चलने के बाद पैदा करती है."

6."एक पेड़ अपने पूरे जीवन काल के दौरान लगभग 1000 किलो कार्बनडाईआक्साइड सोखता है."

7."भारत के वैज्ञानिक श्री जगदीस चंदर बोस जी ने सबसे पहले एक ऐसा यंत्र बनाया था जो कि पेड़ों का बढ़ना माप सकता है. यह उपकरण उन्होंने मात्र 300 रूपए के साज-समान से बनाया था जिसे कि क्रैसकोग्राफ नाम दिया गया. इसके लिए उन्हें नोबेल पुरूषकार भी मिला था. वह एशिया के सर्वप्रथम वैज्ञानिक थे जिन्हें कि नोबेल पुरूषकार मिला था."

8."अध्ययनों से पता चला है कि पौधे सेहत में सुधार के निए बहुत ही महत्वपूर्ण भुमिका निभाते है. एक मरीज जो कि अस्पताल के कमरे से हरे-भरे पेड़ों को देखता है उसकी तबीयत में जन्दी-जल्दी सुधार होता है."

9."क्या आप जानते है कि पेड़ कभी भी बड़ी उम्र की वजह से नही मरते हैं. वह हमेशा बिमारी, कीड़ो जा फिर मनुष्य की वजह से ही मरते है.अन्यथा यह कभी भी नही मरते. कलकत्ते में एक वृक्ष है जिसकी आयु 2000 साल से ज्यादा है. अमृतसर के हरिमंदिर साहिब में भी एक पवित्र वृक्ष है जिसकी आयु भी कुछ सौ वर्ष है."

10."एक पेड़ सालाना 2000 लीटर पानी धरती में से चूस लेते है."

11."एक बड़े समाचार पत्र के रोजाना संस्करण 500 पेड़ों से बने होते है. हर एक किताब जो आप ने कभी पढ़ी थी किसी समय वह एक पेड़ थी."

12."पेड़ अपनी 10 प्रतीशत खुराक मिट्टी से जबकि 90 प्रतीशत हवा से लेते है."

13."विक्ष्व भर में पेड़ो की 20,000 प्रजातीया पाई जाती है. भारत में सबसे ज्यादा प्रजातीयां पाई जाती है. अमरीका दूसरे स्थान पर है."

14."अमेजन बेसिन सबसे बड़ा क्षेत्र है जो कि वनों के अधीन है. यह लगभग 3,30,075 वर्ग किलोमीटर है जो कि महाराष्ट्र (3,07,713) से थोड़ा ज्यादा है."

15."बाँस तेज़ी से बढ़ता है और इसकी कुछ प्रजातियों की बढ़वार साल के कुछ दिनों में 1 मीटर प्रति घंटा तक पहुँच जाती है।"

16."केले के पेड़ लगभग 20 फुट तक बढ़ जाते हैं."

17."चीन के लगभग 20 प्रतीशत पेड़ दवाई बनाने के लिए प्रयोग किए जाते हैं."

18."एक पूरा उगा सनौबर का पेड़(Birch) एक साल में 10 लाख बीज पैदा करता है."

19."एक ऐकड़ पेड़ों को बचाने के लिए आपको 1 टन कागज का पुर्नउत्पादन(recycle) करना पड़ेगा."

20."एक ऐकड़ में उगे पेड़ों के पत्ते और शाखाएँ जितनी गिरती है उसका भार एक टन होताी है जो प्राक्रितक खाद्य के लिए काफी है."


आसा करता हूं कि आप को ये जानकारी पसंद आयी होगी इसी तरह की और जानकारियों के लिए आप Home बटन में क्लिक कर अपना ज्ञान बढ़ाए.





                                         धन्यवाद

Share this:

Post a Comment

 
Copyright © 2014 Real Factz . Designed by OddThemes and Seotray.com